सीबीगंज (बरेली)। खुला हुआ कुंआ बन सकता था सांड के लिए काल, ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के लाइनमैन की सक्रियता के चलते वमुश्किल से क्रेन मंगवाकर कुंए से निकाला गया सांड।
पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण क्रेन मालिक ने नही लिया कोई भी पैसा।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव गौतारा में एक खुले कुएं में एक सांड अचानक गिर गया इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी उन्होंने ग्राम प्रधान महाराज सिंह उर्फ पंकज गंगवार को दी पंकज गंगवार और बिजली विभाग के लाइन मैन नत्थूलाल ने पहले तो सांड को कुंए से बाहर निकलवाने की काफी मशक्कत की, जब बात नही बनी तो क्रेन को बुलाया गया, अरविंद गंगवार अपनी क्रेन लेकर गौतरा गाँव पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद कुंए से सांड को बाहर निकाला जा सका।
फिल्हाल सांड की हालत सही बताई जा रही है, इस घटना में क्रेन मालिक अरविंद गंगवार ने पशुओं के प्रति अपनी दयाभाव के कारण इस कार्य के लिए कोई भी पैसा नही लिया।